ठेकेदार हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा, करीबी निकले हत्यारे, इसलिए हुई थी हत्या
दो गिरफ्तार, अन्य तीन का खोज जारी
जनसंदेश न्यूज़
खीरी/प्रयागराज। खीरी के सलैया पहाड़ी के पास बीते 3 तारीख को हुए जेसीबी, कंक्रीट से ईटा बनाने के मालिक सत्येंद्र उर्फ संजय शुक्ला हत्याकांड का खुलासा क्राइम ब्रांच व खीरी पुलिस ने कर दिया। पुलिस ने दो साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार करते हुए बताया है कि वारदात में कुल पांच लोग शामिल थे। व्यावसायिक रंजिश, आशनाई के विवाद में हत्याकांड को अंजाम दिया गया। हत्यारे करीबी परिजन बताये जा रहे है।
बता दें कि खीरी के लालतारा गांव निवासी सत्येंद्र की तीन मई की रात सलैया पहाड़ी पर हत्या किया गया था। उसका सिर व धड़ अलग-अलग सलैया पहाड़ी के पास मिला था। मामले में परिजनों ने शक के आधार पर गांव के ही पांच लोगों को नामजद कराया, लेकिन पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो मामला कुछ और ही निकला।
एसपी क्राइम आशुतोष मिश्रा ने बताया कि मृतक संजय के मोबाइल पर अंतिम काल पटेहरा गांव निवासी अंजनी मिश्रा ने किया था। पूछताछ करने पर उसने मृतक से बातचीत होने की बात से इंकार कर दिया। मोबाइल देखा गया तो उसमें भी इसका कोई सबूत नहीं मिला। लेकिन गहराई से पड़ताल में पता चला कि उसने मृतक से हुई बातचीत का रिकॉर्ड स्वयं के बचाव हेतु डिलीट कर दिया था। जिसे हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ हुई तो उसने जुर्म कबूल करते हुए पूरी कहानी बड़े ही आराम से कह दिया। जिसे सुन किसी के होस उड़ जाएगा। उपरोक्त प्रकरण में पंकज मिश्रा एवं पीपुल कोल के साथ दो व्यक्ति शामिल रहे। वहीं पीपुल व अज्ञात व्यक्ति फरार बताए जा रहे हैं।