प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, आधा दर्जन मांस की दुकानें सील, मची रही अफरा-तफरी


एसडीएम व सीओ के नेतृत्व में सील की गयी मांस की दुकानें




जनसंदेश न्यूज़
भदोही। शहर कोतवाली क्षेत्र के कसाई मोहल्ले व कजियाना मोहल्ले में गुरुवार की सुबह एसडीएम आशीष कुमार मिश्रा, पुलिस उपाधीक्षक भूषण वर्मा के नेतृत्व में मांस व्यवसायियों पर बड़ी कार्यवाही की गयी। कार्यवाही के दौरान प्रशासन द्वारा आधा दर्जन दुकानों को सील कर दिया गया। पिछले दिनों हुए कोरोना योद्धाओ पर हमले के नामजद अरोपियों के घर पर दस्तक देने के बाद पुलिस की टीम ने बड़ी कार्यवाई करते हुए मांस की बिक्री करने वाले दुकानों को सील कर दिया। कार्रवाई लगभग ढाई घंटे तक चलती रही। 



उपजिलाधिकारी आशीष कुमार मिश्रा ने कहा कि इस मोहल्ले में बहुत अधिक मात्रा में प्रतिबंधित पशुओं के वध किये जाने व मांस की बिक्री किये जाने की शिकायत काफी दिनों से मिल रही थी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम के साथ मोहल्ले में छापेमारी की गयी है। इस दौरान आधा दर्जन से अधिक दुकानों को सील किया गया है। कार्यवाही के दौरान क्षेत्राधिकारी भूषण वर्मा ने कहा कि किसी भी कीमत पर प्रतिबंधित मांस की बिक्री नहीं होने दी जाएगी, दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। कार्यवाही के समय कोतवाल श्रीकांत राय, चौकी इंचार्ज संतोष राय भारी फोर्स के साथ मौजूद रहे। इस दौरान मोहल्ले में अफरा-तफरी मची रही।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा