पोखरे में डूबने से दो ममेरे भाइयों की मौत, परिजनों में कोहराम



जनसंदेश न्यूज़
सहतवार/बलिया। थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बिनहां में रविवार की शाम गांव के ही बगल स्थित डीह बाबा के पोखरा में स्नान करते समय दो ममेरे भाइयों की डूबने से मौत हो गई। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। 
अभिषेक गोंड (08) पुत्र मानिकचंद गोंड निवासी बिनहां, थाना सहतवर एवं अपने मामा के यहां आए प्रिंस गोंड (07) पुत्र जितेंद्र गोंड निवासी लूरपुर, थाना रेवती गांव के ही बगल स्थित डीह बाबा के पोखरे में स्नान कर रहे थे। इसी बीच गांव के ही कुछ लोगों ने दोनों लड़कों को नहाने से मना कर पोखरे से भगा दिया। फिर भी लड़के पुनः पोखरे में जाकर स्नान करने लगे। स्नान करते समय गहरे पानी में जाने से दोनों लड़के डूबने लगे। आस-पास के लोगों ने किसी तरह बच्चों को पोखरे से बाहर निकाल कर अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों परीक्षणोपरान्त दोनों को मृतक घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा