फरियादी से 20 हजार रिश्वत मांगने वाले दरोगा को एसपी ने किया लाइन हाजिर, पीड़ित ने कर ली थी रिकार्डिंग


पीड़ित ने रिश्वत मांगने की ऑडियो क्लिप मीडिया में किया था जारी

जनसंदेश न्यूज़
ग़ाज़ीपुर। बिरनो थाने के दरोगा के रिश्वत के बदले मामला निपटाने की शिकायत पर एसपी ने कार्रवाई करते हुए लाइन हाजिर कर दिया। जांच के दौरान मौके पर पहुंचे आरोपी दरोगा ने पीड़िता से पैसों की डिमांड की थी, जिसकी ऑडियो क्लिप बनाकर उन्होंने मीडिया को दे दी। एसपी ने इस मामले में तत्काल प्रभाव से हटा कर लाइन हाजिर कर दिया। शुक्रवार को दोनों पक्षों के बयान के बाद एसपी ग्रामीण ने अपनी रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह को सौंप दी थी। रिपोर्ट मिलते ही पुलिस अधीक्षक ने नायब दरोगा हंसराज को किया लाइन हाजिर कर दिया है। 
बिरनो थाना क्षेत्र के सिहाबारी गांव निवासी अमरजीत चौहान ने बीते बुधवार को एसपी डॉ ओमप्रकाश सिंह को क्षेत्रीय दरोगा के खिलाफ रिश्वत मांगने का शिकायती पत्र देकर जांच कर कार्रवाई करने की मांग की थी। पीड़ित ने बताया कि मकान के ऊपर दूसरे तल पर निर्माण कार्य करा रहे थे। जिस पर पटीदार ने आपत्ति जताई और बिरनो थाना पर प्रार्थना पत्र दिया कि मेरा खेत इनके घर में जाता है। 
नायब दरोगा मौके पर पहुंचे और काम रोकने का आदेश दिया। खेत मालिक को पैमाइश करवाने के लिए कहा। एक माह बीतने के बाद जब अमरजीत नायब दरोगा से मिले और गुजारिश कि सर मेरा मकान चालिस वर्ष पहले का बना है, उसके ऊपर बनवा रहा हूं। इस पर दूसरे को क्या आपत्ति हो सकती है। तब दरोगा जी ने कहा कि मैं सब बात जानता हूं। लेकिन तुम बीस हजार रुपए दो और जाकर घर बनाओ। इसके बाद बहुत सिफारिश करने पर दस हजार रुपए देने के लिए प्रतिदिन दबाव बनाने लगे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार