मेडिकल संचालक ने किशोरी से किया दुष्कर्म का प्रयास, पहुंच गया जेल



जनसंदेश न्यूज़
खेतासराय/जौनपुर। क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार की दोपहर एक मेडिकल स्टोर पर दवा लेने गई एक किशोरी के साथ मेडिकल स्टोर संचालक ने दुष्कर्म का प्रयास किया। बालिका के शोर मचाने पर परिजनों संग ग्रामीणों ने मेडिकल संचालक की पिटाई करने बाद दुकान में बंद कर दिया तथा आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। उक्त प्रकरण में पीड़िता किशोरी की मां के तहरीर पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की तफ्तीश में जुट गई। प्रथम दृष्टया मेडिकल संचालक को जांच में दोषी मानते हुए सम्बंधित धाराओं में मुकदमा कायम करके जेल भेज दिया।
ज्ञात हो कि कस्बा से सटी बाजार स्थित एक मेडिकल स्टोर पर दवा लेने गयी किशोरी को अपने झांसे में लेकर मेडिकल स्टोर संचालक ने दुष्कर्म का प्रयास किया। मामला शुक्रवार की दोपहर लगभग 2 बजे का है। लॉकडाउन होने की वजह से सूनसान देकर बच्ची को लालच के बहाने बहला-फुसला कर मेडिकल स्टोर संचालक मनोज कुमार प्रजापति ने अंदर बुला लिया। अन्दर जाने के बाद शटर बन्द कर लिया और छेड़छाड़ करने का प्रयास किया। इतने में बालिका की चिल्लाने की आवाज़ सुनकर पास पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए, किसी तरह बीच बचाव किया।
उक्त आरोपी को पीटने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे परिजनों में पीड़िता बालिका की मां के तहरीर पर थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने आरोपी के मेडिकल संचालक को जेल भेज दिया।  


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा