कोरोना से जंग के अरविंद बने शहाबगंज ब्लॉक के प्रभारी, एंटी कोरोना टॉस्क फोर्स का गठन
गांव के रहवासियों को संक्रमण से बचाव को करेंगे जागरूक
एंटी टास्क फोर्स के गठन को अभाप्र संगठन ने लिया निर्णय
जनसंदेश न्यूज़
शहाबगंज/चंदौली। कोरोना वायरस से जंग में अब अखिल भारतीय प्रधान संगठन भी कूद गया है। संगठन गांव-गिरांव में पांव न पसार पाए, इसे रोकने के लिए संगठन ने सूबे के प्रत्येक विकास खंड में एंटी कोरोना टास्क फोर्स का गठन करने का निर्णय लिया है। स्थानीय विकास खंड के ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष अरविंद मिश्र को को ब्लाक प्रभारी मनोनीत किया गया है। साथ ही कोरोना वायरस के बचाव की अहम जिम्मेदारी उनको सौंपी गई है।
संगठन ने इसके लिए प्रभारियों को अहम जिम्मेदारी सौंपी है। गांव में कोई भूखा ना सोए, बाहर से आने वाले लोगों को प्राथमिक विद्यालय, पंचायत भवन में क्वारंटाइन कराने की व्यवस्था प्रभारियों की होगी। इसके साथ ही गांव की गलियों में बेवजह घूमने वालों की जानकारी एकत्र करेंगे और उसे खंड विकास कार्यालय व थाना को भी उपलब्ध कराएंगे। स्वच्छता के साथ ही गलियों में कीटनाशक दवा या सैनिटाइज कराने की जिम्मेदारी भी इन्हीं की होगी।
प्रधान संघ अध्यक्ष अरविंद मिश्र ने कहा कि वैश्विक महामारी में गांव को कोरोना मुक्त रखना पंचायत जनप्रतिनिधियों दायित्व है। इसमें सभी ग्राम प्रधानों को आगे आने की जरूरत है। चालू माह में विदेश व गैर प्रांत से आए लोगों की निगरानी के लिए गांव में वालंटियर रखे जाएंगे। यह स्वच्छता के साथ ही गांव की प्रत्येक गतिविधियों मसलन आने-जाने वाले, सहालग (विवाह) धार्मिक आयोजनों भी नजर रखेंगे। जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रतीश कुमार, डा. देवेंद्र सिंह, संतोष मिश्र, बल्लू, पिंटू, रत्नेश यादव ने संगठन के निर्णय की मुक्त कंठ से सराहना की है।