खुदकुशी को उकसाने में पत्नी पर रपट दर्ज


बच्चों को लेकर रानीपुर में रहती थी पत्नी, खर्च पति से मांगती थी
शुक्रवार को पत्नी से मिलकर आया और लगा ली फांसी 
वाराणसी। कैन्ट थाना अन्तर्गत सिन्धी कालोनी पाण्डेयपुर निवासी युवक ने पत्नी की बेवफाई और उसकी प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली। पत्नी रानीपुर में बच्चो के साथ किसी दूसरे युवक के साथ रहती थी और खर्चा पति से मांगती थी। बड़े भाई ने पत्नी व साथ रहने वाले युवक के खिलाफ कैंट थाने में मुकदमा  दर्ज कराया है।  
पाण्डेयपुर सिन्धी कालोनी में शुक्रवार की रात युवक तरुण सावलानी ने फ ांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। भाई की माने मो वह अपनी दोनों से बहुत प्यार करता था लेकिन पत्नी आठ महीने से  किसी गैर मर्द के साथ बच्चों को लेकर रानीपुर में रहती थी। तरुण अपनी पत्नी राधिका को पाण्डेयपुर अपने घर लाने का कई बार प्रयास किया लेकिन वह नहीं आती थी। आरोप है शुक्रवार को तरूण उसे लाने रानीपुर गया था लेकिन उसने आने से मना कर दिया। इतना ही उसका अपमान किया और भगा दिया। ये बात पति तरूण को नागवार लगी और इस कृत्य के बाद वह अवसाद में आया गया। अपमान बर्दाश्त नहीं हुआ और घट लौटकर वह अपने दूसरी मंजिल पर बने कमरे में चला गया। यहां अंदर से दरवाजा बंद कर उसने जीवनलीला समाप्त कर ली। भाई दुर्गेश के तहरीर पर पत्नी समेत दोनों के खिलाफ कैंट पुलिस ने आत्महत्या करने के लिए प्रेरित करने के मामले मुकदमा दर्ज किया।
-------------
कोरोना का भय, भिड़े दो पक्ष


दानगंज। चोलापुर थाना क्षेत्र के अजगरा गांव कोरोना जांच कराने को लेकर दो पक्षों में लाठी डण्डे चल गये। मारपीट में दोनों पक्षों से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये।  अजगरा गांव में रिश्तेदारी के दो-तीन लोग कुछ दिन बाद वापस आए। वापस लौटते ही कुछ ग्रामीणों ने उनके मुंबई से लौटने की अफवाह फैला दी। जिसको लेकर आस-पड़ोस के लोग कोरोना जांच कराने को लेकर कहासुनी करने लगे। विवाद बढ़कर शुक्रवार रात दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मारपीट कर रहे लोगों को हिरासत में ले लिया। सात लोगों के खिलाफ शांतिभंग में मुकदमा दर्ज कराया गया।
-------------
फोटो दानगंज 2  के नाम से 
प्रशस्ति पत्र देकर बढ़ाया हौसला
दानगंज। कोविड -19 संक्रमण की रोकथाम हेतु क्षेत्र में निरंतर भ्रमणशील रहकर क्षेत्रीय जनता को महामारी के प्रति जागरूक करने तथा लाकडाउन के नियमों का अनुपालन कराने में सराहनीय काम के लिए पुलिस कर्मी को सम्मानित किया गया। दानगंज चौकी प्रभारी अजय यादव व दानगंज चौकी पर ड्यूटी रत मुख्य आरक्षी भृगुनाथ सिंह को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी द्वारा प्रदत्त प्रशस्ति पत्र थानाध्यक्ष चोलापुर हरिनारायण पटेल ने शनिवार को देकर हौसला बढ़ाया।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा