कर दी शिकायत तो दबंगों ने घर पर चढ़कर पिता-पुत्री को कर दिया घायल
पीड़ित के तहरीर पर तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पुलिस के पकड़ से दूर है आरोपी
जनसंदेश न्यूज़
घूरपुर/प्रयागराज। घूरपुर थाना क्षेत्र के कर्मा पुलिस चौकी अंतर्गत ग्रामसभा पंवर के सुक्खूकापूरा के रहने वाले ठेकेदार सुभाष पटेल के घर पर चढ़कर दबंगों ने जमकर मारपीट की। जिसमें पिता-पुत्री घायल हो गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर शांति भंग में चालान कर दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुक्खूका पूरा के रहने वाले सुभाष पटेल का आरोप है कि गांव के ही एक दबंग परिवार के लड़के आए दिन घर पर आकर अभद्रता व गाली-गलौज करते हैं। और जानमाल की धमकी देते रहते हैं। मना करने पर आए दिन विवाद करते हैं। इसी बात की जब उसके घर पर शिकायत की गई तो वह सब आग बबूला हो गए और लाठी डंडा लेकर घर पर चढ़ कर मारपीट किया। सुभाष पटेल व उसकी पुत्री को चोट लगी।
पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रोहित लव-कुश व डब्लू बिंद पुत्रगण मुरारी बिंद के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस तीनों को पकड़ कर शांतिभंग में चालान कर दिया। कार्रवाई के बाद भी तीनों अभी भी बाज नहीं आ रहे हैं और पीड़ित परिवार को डरा धमका रहे हैं। यदि पुलिस कड़ी कार्रवाई नहीं की तो आरोपी कभी भी अप्रिय घटना घटित कर सकते है। पीड़ित परिवार दहशत में है।