हमलावरों के गिरफ्तारी की मांग को लेकर हड़ताल पर गये कोरोना योद्धा, आश्वासन पर लौटे


चेयरमैन, कोतवाल के आश्वासन पर काम पर लौटे सफाई कर्मी

जनसंदेश न्यूज़
भदोही। शहर कोतवाली क्षेत्र के काजियाना मोहल्ले में रविवार को कोरोना योद्धाओं पर हुए हमले के बाद हमलावरों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा न दर्ज किए जाने से सफाईकर्मी आक्रोशित थे। 
सोमवार की सुबह नगर पालिका परिषद भदोही के सफाई कर्मियों ने हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शहर में साफ सफाई से इनकार कर दिया। बड़ी संख्या में सफाई कर्मी नगर पालिका प्रांगण में इकट्ठा हो गए। कोरोना योद्धाओं ने हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे। सफाई कर्मियों द्वारा हड़ताल किये जाने की सूचना पर हड़कंप मच गया। 
आनन-फानन में पालिका अध्यक्ष अशोक जायसवाल, अधिशासी अधिकारी जी लाल पहुंच गए। समझाने का प्रयास किया सफाई कर्मी मानने को तैयार नहीं थे। सूचना पर पहुंचे कोतवाल श्रीकांत राय ने पीड़ित पक्ष से बात किया और शीघ्र ही हमलावरों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। 
पालिकाध्यक्ष अशोक जायसवाल ने भी सफाईकर्मियों का हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया। काफी समय तक समझाने बुझाने के बाद सफाई कर्मी मान गए और अपने-अपने काम पर लौटे। सफाईकर्मियों के अध्यक्ष राशिद ने चेयरमैन, ईओ, कोतवाल का धन्यवाद देते हुए बताया कि विवादित जगह को छोड़कर सभी जगहों पर सफाई कार्य किया जाएगा।



बैरिकेडिंग कर सील किया गया विवादित मोहल्ला
नगर के काजियाना मोहल्ले में रविवार को अवैध बूचड़खाने से नाले में मलबा बहाने से मना करने पर सफाईकर्मियों पर हमला किया गया था। पशुवध  किये जाने वाले पूरे मोहल्ले को प्रशासन ने सील कर दिया है। कजियाना मोहल्ले के अंसारी हैंडी क्रॉप्ट, कुजड़ाने वाली मस्जिद और तकिया कल्लन शाह जामा मस्जिद के पास बैरिकेडिंग कर दी गयी है। बैरिकेडिंग किये जाने से बाहर के लोग अनावश्यक रूप से मोहल्ले में प्रवेश नही कर पायेंगे। मोहल्ले वालों को आधार कार्ड दिखा कर आने जाने की व्यवस्था रहेगी। बैरिकेडिंग किये जाने का मुख्य उद्देश्य यह बताया गया हैं कि कसाईटोले में पशु नही जा पाएंगे।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा