गंगा में नहाने गये चार वर्षीय मासूम की डूबने से मौत 



जनसंदेश न्यूज़
बलिया। नरही थाना क्षेत्र के बड़का खेत पलियाखास गांव के बाहर गंगा के छाड़न में नहाने गए चार साल के बालक की डूबने से मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया।
बड़का खेत पलियाखास गांव निवासी नारायण गोंड़ का चार वर्षीय पुत्र आशीष बुधवार की शाम कुछ बच्चों के साथ चला गया। गंगा में नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया। उसे बचाने के लिए आस-पास के ग्रामीण पहुंचे, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद किसी तरह से बच्चे को निकालकर सीएचसी नरही पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा