चंदौली में गुजरात से लौटे युवक की किसी ने दी सूचना, नाराज परिजनों ने एक युवक को धारदार हथियार से हमला कर किया घायल


पीड़ित के तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

जनसंदेश न्यूज़
धानापुर/चंदौली। थाना क्षेत्र के गजेंद्रपुर गांव में मंगलवार को गांव के ओमप्रकाश नामक व्यक्ति को गांव के ही कुछ लोगांे ने धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 
दरअसल गुजरात से आये युवक को संदेह हो गया कि उसके आने की सूचना गांव निवासी ओमप्रकाश ने पुलिस को दी है। इससे नाराज युवक ने अपने भाइयों के साथ मिलकर ओमप्रकाश पर धारदार हथियार से हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। उसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। 
ओमप्रकाश ने बताया कि गांव निवासी एक युवक तीन दिन पूर्व गुजरात से घर वापस आया है। इसकी जानकारी गांव के ही किसी ने स्थानीय थाने को दे दी। जानकारी मिलते ही स्वास्थ विभाग की टीम गांव पहुंच गई और युवक की जांच की और उसे 14 दिनों के लिए होम क्वांरटाइन रहने की सलाह दी गई। टीम के जाते ही युवक और उनके भाईयों ने ओमप्रकाश और उसके परिवार से कहासुनी कर  उन्हें मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा