ब्लाक प्रमुख निधि के कक्ष में मिली दारू की बोतलें और नमकीन पैकेट! प्रमुख बोली, मुझे बदनाम करने की साजिश..


डीएम से मिलकर दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग

जनसंदेश न्यूज 
मरदह/गाजीपुर। विकास खण्ड मुख्यालय मरदह दारुबाजों व अय्याशी का अड्डा बन चुका है। हमेशा कर्मचारियों के करतूत से ब्लाक मुख्यालय चर्चा का विषय बना रहता है। ब्लाक प्रमुख डा. निधि सिंह कुशवाहा का कार्यालय एडीओ पंचायत के कार्यालय से अटैच है। एडीओ पंचायत कार्यालय से अटैच कर्मचारी ब्लाक प्रमुख कार्यालय का अक्सर किसी ना किसी कार्य हेतु इस्तेमाल किया करते है। सोमवार को अचानक दस दिन बाद ब्लाक प्रमुख जब अपने कार्यालय पहुँची तो उनके ऑफिस के टेबल पर शराब की तीन बोतल एवं तीन गिलास, पानी की बोतल व खाली नमकीन का पैकेट मौके पर पाई। 
एडीओ पंचायत एवं वीडियों के कर्मचारियों से पूछा गया कि प्रमुख कक्ष में कौन शराब पीता है तो सभी द्वारा अनभिज्ञता जताई गई। अक्सर ब्लाक परिसर में ब्लाक के कर्मचारी शराब और मुर्गे की दावत उड़ाते रहते है। जिसका हिस्सा आज प्रमुख कार्यालय भी बन गया। ब्लाक प्रमुख कक्ष में शराब का मिलना उसी दावत का हिस्सा माना जा रहा है। ब्लाक प्रमुख डा. निधि सिंह कुशवाहा से पूछने पर बोलीं कि ये घटना बहुत ही निंदनीय है मुझे बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। 
कहा कि मैं अराजकतत्वों के खिलाफ थाने में तहरीर दूंगी। ब्लाक प्रमुख संघ के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य से मिलकर शिकायती पत्र सौप जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद तुरंत जिलाधिकारी ने सीडीओ को पत्र सौंप जांच का आदेश दिया। प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह, डा. नितेश सिंह कुशवाहा, प्रवीण यादव, आलोक कुमार, सच्चेलाल यादव आदि लोग मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार