बिहार सीमा पर बने क्वांरटीन सेंटर पर डीएम व एसपी, सुरक्षा के कड़े प्रबंध करने का दिया निर्देश
जनसंदेश न्यूज़
सैयदराजा/चंदौली। कोविड 19 कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए दो सप्ताह के लिए और लॉकडाउन बढ़ने के बाद से अधिक सावधानी बरतने व जिले को ग्रीन जोन में ही रखने के लिए ज़िलाधिकारी नवनीत सिंह चहल व पुलिस अधीक्षक हेमन्त कुटियाल प्रयासरत है। इसी कड़ी में उन्होंने शनिवार को यूपी बिहार के सीमा नौबतपुर व सैयदराजा के नेशनल इंटर कालेज परिसर में बने क्वारन्टीन सेंटर की निरीक्षण किया।
निरीक्षण में सर्वप्रथम उन्हांने नौबतपुर में ड्यूटी पर लगे पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया कि किसी भी सवारी गाड़ी व मालवाहक गाड़ियों के ड्राइवर व उसमे सवार लोगो की थर्मल स्क्रीनिंग करा कर ही यूपी में जाने दे और मालवाहक गाड़ियों को अन्दर से भी चेक कर लें। जिससे कोई बिना स्क्रीनिंग के न जा सके। और सभी गाड़ियों के पास चेक कर और जरुरत के सामान या छूट वाले मालवाहको को ही यूपी में प्रवेश करने दे इसके बाद सभी का थर्मल स्कैनिंग कराकर ही प्रवेश दे।
वहीं चिकित्सकांे व पुलिस की टीम से भी अपनी सुरक्षा करने को ध्यान देने की बात कही और मास्क लगाकर ड्यूटी करने का निर्देश दिया। इसके पश्चात नेशनल इंटर कालेज में क्वारंटीन सेंटर का भी निरीक्षण किया। जिसमंे सभी 25 मौजूद क्वांरटाीन लोगों से कुशलक्षेम जाना व खाने पीने के दिक्कतों के बारे में सभी से जानकारी ली। जहां लोगों ने बताया कि सभी खाने पीने की किसी प्रकार का कोई दिक्कत नही है। वही जिलाधिकारी ने सभी से सुरक्षित रहने व डिस्टेंस बनाने के साथ ही सभी को स्वंय का सुरक्षा किट अपना अपना उपयोग करने की बात की।