भूत-प्रेत के चक्कर में भतीजे ने अपनी बड़ी मां को बलुआ से काट कर उतारा मौत के घाट, राज से उठा पर्दा तो मची सनसनी


बभनी थाना क्षेत्र का मामला, पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त बलुआ किया बरामद

जनसंदेश न्यूज
सोनभद्र। बभनी थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बे में शनिवार शाम में भूत-प्रेत के चक्कर में भतीजे ने अपनी बड़ी मां को बलुआ से काट कर मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी सीएचसी भेजवाया। पुलिस ने आरोपी को उसके घर से ही गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त बलुआ बरामद करने का दावा किया है।
बभनी थाना प्रभारी अविनाश चन्द्र सिन्हा ने बताया कि रामजीत पुत्र स्व. जोखन गोंड़ ने अपनी बड़ी मां 50 वर्षीय बसंती देवी को बलुआ से प्रहार कर मौत के घाट उतारने के बाद कहीं काम करने चला गया। वहां से लौट के घर में आराम से बैठा हुआ था। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मेरा पूरा परिवार हमेशा परेशान रहता था। डेढ़ माह पूर्व मेरे पिता की मौत हो गई और अब मेरी मां चारपाई पर है। कहा कि उसकी बड़ी मां बसंती देवी जादू-टोना व ओझाई करती थी, जिसके कारण ही उसका परिवार परेशान रहता था। वह हमेशा जादू-टोना कर परिवार के लोगों को परेशान कर रही थी। 
रामजीत ने पुलिस को बताया कि अभी वह पिता के मौत को भुला भी नहीं पाया था कि बड़ी मां के जादू-टोना के कारण उसकी मां ने भी बिस्तर पकड़ लिया। मुझसे अपने परिवार की परेशानी देखी नहीं गई और क्रोध में आकर अपनी बड़ी मां की हत्या कर दिया। बसंती देवी अपने पति से अलग रहती थी। पुलिस को शनिवार की रात में करीब नौ बजे मृतका के पति रनशाय ने हत्या की सूचना दी। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक अविनाश चंद्र सिन्हा, सब इंस्पेक्टर संजय कुमार पाल मयफोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये। शव को देर रात ही पीएम के लिए दुद्घी भेजवा दिया। 
क्षेत्राधिकारी दुद्घी संजय कुमार वर्मा ने भी रविवार की सुबह घटनास्थल का मुआयना किया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या में प्रयुक्त बलुआ बरामद कर लिया गया है। रविवार की सुबह फोरेंसिक टीम ने भी जांच किया।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा