भाजपा नेता पर जमीन हड़पने व धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज, लॉकडाउन में करा रहे थे निर्माण


जनसंदेश न्यूज 
सुहवल/गाजीपुर। थाना अन्तर्गत स्थानीय गांव निवासी  एवं भाजपा नेता रिद्दिनाथ पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय पर पुलिस ने जमीन पर अवैध तरीके कब्जा करने एवं गाली-गलौज सहित जान से मारने का मुकदमा पंजीकृत कर मामले की छानबीन में जुट गई है। मामला स्थानीय गांव निवासी नीरज पांडेय ने आरोप लगाया कि भूडाडीह मौजे में उनकी जमीन उनके पिता नंद नारायण पांडेय के नाम से रेवैन्यू विभाग के अभिलेखों में दर्ज है। बावजूद भाजपा नेता सत्ता के बल पर उनकी जमीन को अपना बता उसे हड़पना चाहते है। इसको लेकर पीड़ित नीरज पांडेय ने दो दिनों पूर्व डायल 112, उपजिलाधिकारी सहित स्थानीय थाना पुलिस से की। 
जमीन पर कब्जे के नियत से रिद्दिनाथ पांडेय उनकी जमीन को जबरदस्ती पीलर एवं कटीले तार से चारों तरफ घेराबंदी करा रहे है। इस सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच उन्हें ऐसा करने से मना करने के साथ ही लॉकडाउन का हवाला देते हुए जमीन की पैमाइश किए बगैर घेराबंदी करने से रोक दिया। इस मामलें में प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा ने बताया कि पीड़ित के द्वारा दिए गये तहरीर के आधार पर रिद्दिनाथ पांडेय के खिलाफ अवैध तरीके से जमीन हड़पने गाली-गलौज एवं जान से मारने का मुकदमा पंजीकृत कर मामलें की छानबीन शुरू कर दी गई है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा