‘भाबी जी घर पर हैं’ के आसिफ और सौम्या ने मिलकर गाया मशहूर शायर बशीर बद्र का यह नज्म़...



जनसंदेश न्यूज़
इंदौर। कोविड-19 के फैलने के साथ लोगों को लॉकडाउन के नियमों का पालन करना पड़ रहा है और सामाजिक दूरी बनाकर रखनी पड़ रही है। हर किसी के मनोबल को बढ़ाने और इस महामारी के फैलने पर घर के अंदर रहने के लिये प्रेरित करने के लिये, एण्ड टीवी के भाबीजी घर पर हैं के एक्टर्स, आसिफ शेख और सौम्या टंडन ने मिलकर, बशीर बद्र की मशहूर नज्म जरा फासलों से मिला करो पढ़ी। उस नज्म के कुछ अंश यहां दिये गये हैं......
यूं ही बेहिसाब ना फिरा करो, कोई शाम घर पर रहा करो,
वो गजल की सच्ची किताब है, उसे चुपके-चुपके पढ़ा करो,
कोई हाथ भी नहीं मिलायेगा, जो गले मिलोगे तपाक से,
ये नये मिजाज का शहर है जरा फासलों से मिला करो!
इस अनूठी पहल के बारे में बताते हुए, आसिफ शेख कहते हैं, मुझे हमेशा से ही बशीर बद्र की शायरी लिखने का अंदाज और जिस तरह से वह दुनिया और लोगों को देखने के अनुभव को शब्दों और पद्यों के माध्यम से कलमबद्ध करते है, वह पसंद रहा है। इस नज्म को पढ़ने का हम सबका अनुभव बहुत ही बढ़िया था। सौम्या और मैं कविताओं के कायल हैं और काफी लंबे समय से कविता से जुड़ी कोई चीज करना चाह रहे थे। लेकिन अपने काम की वजह से, हमें वक्त ही नहीं मिला। लेकिन इस लॉकडाउन ने हमें वह मौका दिया है कि हम अपनी इतने दिनों की ख्वाहिश को हकीकत में बदल सकें। हम दोनों ही इस बात को लेकर बेहद उत्सुक हैं और यह काफी अच्छा बनकर तैयार हुआ है। ये पंक्तियां, यूं ही बेहिसाब ना फिरा करो। जिस तरह से लिखा गया, वह मौजूदा हालात का बिलकुल सही वर्णन करती हैं। इसलिये हमने सोचा कि इसे पढ़ा जाये। 
इस खूबसूरत पाठ के बारे में सौम्या टंडन कहती हैं, कविता कला का एक पारंपरिक रूप है, जोकि जीवन के अलग-अलग पहलुओं, उनके लोगों, उनके संघर्षों तथा उनकी भावनाओं को शब्दों के माध्यम से सशक्त तथा प्रभावी तरीके से बयां करती हैं। क्रिएटिविटी की तरफ रुझान होने और कविता की मुरीद होने की वजह से, यह बहुत ही स्वाभाविक था कि हमने अपनी भावनाओं और मनोदशा को व्यक्त करने के लिये कविता को माध्यम के तौर पर चुना। भले ही इसे चार दशक पहले मशहूर शायर बशीर बद्र ने लिखा हो, लेकिन यह नज्म इस मुश्किल घड़ी में हर किसी की भावनाओं को बखूबी बयां करती है। मैं यह कह सकती हूं कि आज के समय और दौर में यह बिलकुल ही सटीक है। आसिफ जी और मैं काफी समय से ऐसा कुछ करने के बारे में सोच रहे थे। हमने सोचा कि अपने आइडियाको साकार करने का सही समय यही है। हम इसके लिये काफी उत्साहित हैं और अपने फैन्स तथा फॉलोअर्स के लिये इसी तरह के और कॉन्सेप्ट लाने की उम्मीद है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार