बीआरसी रामनगर बना कमीशनखोरीका अड्डा, कुछ इस तरह लिया जा रहा सुविधा शुल्क


जनसंदेश न्यूज़
जौनपुर। जिले के रामनगर स्थित बीआरसी केन्द्र इस समय कमीशनखोरी का अड्डा बना हुआ है। एक तरफ जहां पूरे जनपदवासी कोरोना से लडऩे के लिए कमर कसे हुए है तो वहीं इस विभाग में तैनात कर्मचारी कमीशनखोरी में लिप्त है। 
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अध्यापकों व शिक्षकों की मानव संपदा में पहले फीडिंग की गयी थी। जिसमें भारी मात्रा में त्रुटियां विभाग के द्वारा सामने आयी, अब इन त्रुटियों को सुधारने के नाम पर विभाग में तैनात कम्प्यूटर आपरेटर मानव संपदा में त्रुटियां सही करने व फीडिंग के नाम पर नजराने की मांग कर रहे हैं। जिससे नाराज होकर कुछ अध्यापकों ने इसकी शिकायत जिला प्रशासन से की है। 
अध्यापकों का कहना है कि जो भी सुविधा शुल्क नहीं देता है उसे यह कहकर लौटा दिया जाता है कि अभी सर्वर नही है बाद में आइये और जिनसे सुविधा शुल्क मिल जाता है उनका काम कर दिया जाता है। अब यहां सवाल यह उठता है कि हम नहीं सुधरेंगे की तर्ज पर विभाग में तैनात कर्मचारी इस महामारी में लोगों का शोषण करने से बाज नहीं आ रहे हैं।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा