बैंक में एक ही नंबर से दो खाते, एक खर्चे में बचत कर जमा करती रही तो दूसरी सरकारी मदद समझ कर निकालती रही, फिर.....
जांच के बाद मामले का हुआ खुलासा
जनसंदेश न्यूज़
गोरखपुर। जनपद के गुलरिहा क्षेत्र में बैंककर्मियों की लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है। जहां भटहर बाजार स्थित इंडियन बैंक (पहले इलाहाबाद बैंक) में एक ही खाता संख्या से दो महिलाओं के खाते खुल गये। फिर क्या था एक महिला लगातार अपने खर्चे में बचत कर पैसे जमा करती रही, वहीं दूसरी महिला उसे सरकारी मदद समझ कर निकालती रही। मामले से पर्दा तब उठा, जब जमा करने वाली महिला ने बैंककर्मियों से शिकायत की तो निकालने वाली महिला पकड़ में आ गई। इसके बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा। जहां जांच के बाद बैंक कर्मियों की बड़ी लापरवाही उजागर हो गई।
पिपराइच के बनचरा निवासी शीला देवी ने उक्त बैंक में 2014 में खाता खुलवाया था। खर्चे से बचत कर वें अपने खाते में एक लाख रूपये जमा कराये थे। लेकिन कुछ दिन पहले शीला बैंक गई तो उसके खाते में सिर्फ 54 हजार थे। जिसकी शिकायत उसने शाखा प्रबंधक से की। जांच में पता चला कि अलग-अलग तारीख में खाते से पैसा निकाला गया है। जिसपर शाखा प्रबंधक ने इसकी गहनता से जांच करने की बात कर महिला को वापस भेज दिया और उनके खाते से पैसा निकासी पर रोक लगा दी।
वहीं दूसरी तरफ खाते से पैसा निकालने वाली महिला का नाम भी शीला ही था। बुधवार को जब वह पैसा निकालने पहुंची तो कैशियर ने खाता संख्या देखते ही इसकी शिकायत शाखा प्रबंधक से करते हुए स्थानीय पुलिस को बुला लिया। पुलिस में छानबीन में पता चला कि दोनों महिलाओं का नाम शीला ही है। बस अंतर इतना रहा कि जमा करने वाली के पति का नाम रामनरेश और निकालने वाली के पति का अमेरिका था।
इस संबंध में अमेरिका की पत्नी से पूछताछ हुई तो उसने बताया कि उसका खाता जनधन योजना के तहत खुला था। जनवरी में पासबुक अपडेट कराने पर खाते में एक लाख रुपये होने का पता चला। इसे सरकारी मदद समझ कर उसने एक बार पांच हजार, दूसरी बार नौ हजार और चार बार 10-10 हजार रुपये निकाला था।
एक ही एकाउंट नंबर पर दो महिलाओं के नाम से खाता खुलने के संबंध में पूछने पर सहायक शाखा प्रबंधक नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि इसकी जांच की जा रही है। दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।