आंधी-तूफान के बाद बिजली ठीक करने खंभे पर चढ़ा था लाइनमैन, करंट लगने से मौत
जनसंदेश न्यूज़
नारीबारी/प्रयागराज। बिजली की चपेट में संविदा कर्मचारी की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार किन्नू पुत्र मोहनलाल उम्र 26 वर्ष निवासी लोहरा भारत नगर प्रयागराज आंधी तूफान के बाद खराब लाइट को बनाने के लिए बुधवार की सुबह लगभग बिजली के खंभे पर चढ़कर लाइट बना रहा था। इसी बीच करंट लग जाने के कारण सर के बगल जमीन पर गिर पड़ा। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
विद्युत विभाग के कर्मचारियों से बात करने पर पता चला कि बिजली रिटर्न लगी। जिसके कारण यह हादसा हुआ है। किन्नू एक प्राइवेट कर्मचारी था। बिजली विभाग में काम करके अपने परिवार का जिविकोपार्जन करता था। उसके माता-पिता भी उसके उपर आश्रित थे। युवक की मौत से उसके माता-पिता के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा है।