9 से बढ़कर 12 हुई कोरोना पीड़ितों की संख्या, कोरोना पॉजीटिव पति-पत्नी के भईया और भाभी भी हुए संक्रमित



जनसंदेश न्यूज़
प्रयागराज। अदृश्य कोरोना वायरस से भारत ही नहीं पूरे विश्व में लॉकडाउन चल रहा है। भारत के प्रधानमंत्री एक और स्थिति पर निरंतर समीक्षा कर रहे हैं। वही प्रयागराजवासी कोरोना को निमंत्रण दे रहे हैं। लगातार बढ़ रहे इस अदृश्य बीमारी से बचने का सरकार की तरफ से हर संभव प्रयास किया जा रहा है। मगर समझदार व्यक्ति भी अनजान बन जा रहे हैं। 
प्रयागराज जिले में पहले से ही 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं। मगर शहर की जनता को इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है। वें न ही लॉकडाउन का पालन कर रहे और न ही प्रशासन का बात मान रहे। लूकरगंज के कोरोना पॉजीटिव पति-पत्नी के बाद मंगलवार को उनके भाई-भाभी के साथ एक अन्य की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आया है। प्रशासन की तरफ भेजे गये रिपोर्ट में यह सूचना दी गई। सवाल यह उठ रहा है कि एक तरफ कोरोना की बिमारी थम नहीं है, उपर से इस स्थिति में यूपी सरकार की तरफ से दारू की दुकानें भी खोल दी गई है। इस स्थिति में प्रयागराज में कोरोना वायरस की संख्या बढ़ने के आसार लग रहे हैं। मगर इसका ना ही सरकार ख्याल रख रही नाही जिले के आला अधिकारी। 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा