विद्यालय प्रबंधन ने गरीबों में बांटी राशन सामग्री, एसडीएम रहे मौजूद 




जनसंदेश न्यूज 
दुल्लहपुर/गाजीपुर। मां शारदा महिला पीजी कॉलेज जलालाबाद के प्रांगण में असहाय एवं गरीब मजदूरों को राहत सामग्री वितरित की गई। जखनिया एसडीएम सूरज कुमार यादव ने अपने हाथों से शुभारंभ किया। प्रबंधक नरेंद्र मौर्या द्वारा क्षेत्र में गरीब असहाय लोगों समय-समय पर खाद्य सामग्री वितरित की जा रही है। पूर्व में नरेंद्र मौर्य ने अपनी ग्राम सभा मेहंदीपुर एवं आसपास कि लोगों में खाद्य सामग्री वितरित की तथा विद्यालय प्रांगण में लगभग 50 लोगों को चावल, दाल, आटा, आलू, प्याज नमक, तेल, हल्दी, मसाला का बना पैकेट लगभग एक सप्ताह की राहत सामग्री वितरित किया।  
एसडीएम जखनियां सूरज कुमार यादव ने विद्यालय के प्रबंधक को धन्यवाद दिया एवं कहा कि यह एक पुनीत कार्य है ऐसे कार्य प्रत्येक नागरिक को करनी चाहिए। राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से यह खाद्य पदार्थ महाविद्यालय द्वारा वितरित किया गया तथा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया जलालाबाद इलाहाबाद बैंक दुल्लहपुर में मास्क भी वितरित किया गया। मौके पर विद्यालय के प्राचार्य शिवाजी राम बृजेश कुशवाहा, अंबिका यादव, रवि यादव, रमेश चौहान, बबलू यादव, मिथिलेश कुशवाहा आदि लोग मौजूद रहे।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा