वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जलशक्ति मंत्री ने जाना साझा चूल्हे का हाल
जनसंदेश न्यूज़
प्रयागराज। जलशक्ति व प्रभारी मंत्री प्रयागराज डॉ. महेंद्र सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये नेहरू ग्राम भारती में स्थपित साझा चूल्हा भोजनालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कोविड-19 महामारी के इस मुश्किल घड़ी में किये जा रहे भोजन वितरण के कार्य की सराहना करते हुए पूरे प्रदेश में 72 भोजन चूल्हे एवं वितरण व्यवस्था में नेहरू ग्राम भारती के साझा चूल्हे एवं भोजन वितरण कार्य को सर्वाेत्तम बताया।
बुधवार को लगातार चौथे दिन भी नेहरू ग्राम भारती द्वारा सरपतीपुर परिसर में स्थापित साझा चूल्हा भोजनालय से लगभग 600 से ज्यादा गरीबों, मजदूरों व ज़रूरतमंद लोगों को गांव-गांव (चम्पापुर बनवासी बस्ती, छतौना भदारी, वारी, उमरी, सीहीपुर, बरईपुर, हनुमानगंज, सोनी गांव, जैदपुर, रामनाथपुर, झूंसी) जाकर भोजन व खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। जिसमें हेमन्त कुमार, प्रबंधक, बैंक ऑफ बड़ौदा का सहयोग सराहनीय रहा। जिला प्रशासन ने यहाँ बन रहे भोजन की स्वच्छता व व्यवस्था को देखते हुए कार्य कर रहे लोगों की प्रशंसा की।
इस कार्य में देवता दीन, जय सिंह, महेन्द्र, उज्ज्वल, लक्ष्मी कांत, शशांक, सर्वेश मिश्रा, प्रिया, अशोक, राकेश भारतीय, रिंकू, अम्बरीष पांडेय, मोहम्मद शाहिद, नीता दुबे, सोनू तथा अन्य कर्मचारियों ने सहयोग किया।