रेलकर्मी बेटे को दूध पहुंचा कर वापस आ रहे थे पिता, टैंकर ने मारी टक्कर, हुई दर्दनाक मौत
जनसंदेश न्यूज़
अलीनगर/चंदौली। थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव के समीप टैंकर की चपेट में आने से साइकिल सवार बृद्ध की मौत हो गई। चालक टैंकर छोड़ कर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अलीनगर थाना क्षेत्र के बरहुली गांव निवासी रिटायर रेलकर्मी रामचंद्र 65 वर्ष शुक्रवार को अपने रेलकर्मी पुत्र संतोष यादव को सेंट्रल कॉलोनी मुगलसराय दूध पहुंचा कर वापस घर आ रहे थे। जैसे ही आलमपुर नहर के पास पहुंचे थे की पीछे से आ रही तेज रफ्तार टैंकर संख्या यूपी 65 सी टी 9524 की चपेट में आ गए। जिससे घटनास्थल पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। वहीं चालक टैंकर छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसकी जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटनास्थल पर पहुंची पत्नी बुधना देवी, पुत्री शीला देवी, पुत्र संतोष, विजय, बृजेश का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।