रमजान में लॉकडाउन के नियमों का करें पालन, घर में पढ़े नमाज, इफ्तार पार्टी से करें परहेज



जनसंदेश न्यूज़
बिल्थरारोड/बलिया। उपजिलाधिकारी राजेश कुमार यादव व पुलिस क्षेत्राधिकारी रसड़ा केपी सिंह ने रमजान माह को लेकर गुरुवार की शाम उभांव थाने पर आयोजित शांति सुरक्षा समिति की बैठक में कहा कि आज पूरे देश मे कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए लॉक डाउन चल रहा है। इस लिए मुस्लिम बन्धु अपने त्यौहार घरों में रहकर सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करते हुए रोजा को रखे। 
कहा कि मस्जिद की साफ सफाई करने वाला खादिम, अजान देने वाले नायब इमाम (मोहज्जिन) व पेश इमाम के अलावे मस्जिद के निगरा कमेटी के एक दो लोग सोशल डिस्टेन्स में रह सकेगें। धारा 144 लागू है। सभी लोग नियमो का पालन करें। द्वय अधिकारियों ने कहा कि कोरोना के मद्देनजर सभी लोग लॉकडाउन का पालन करे। अनावश्यक भ्रमण न करें बल्कि अपने घरों में रहे। शांति व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद है, अगर कही भी कोई समस्या हो तो इसकी जानकारी पुलिस को दें। जिससे समय से समाधान कराया जा सके। 
कहा कि कोई कहीं भी रोजा इफ्तार पार्टी पर सख्त मनाही है। अपने फेसबुक और व्हाट्सएप पर धार्मिक उन्माद व आपत्ति जनक टिप्पणी करने से परहेज करें, अन्यथा उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जायेगी। बिना मास्क के किसी को बाहर निकलने की अनुमति नही होगी। एक बाइक पर दो सवारी नही होगी। प्रातः 7 बजे से 10 बजे के बीच घर से बाहर निकलने की अनुमति होगी।
इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र बहादुर सिंह, उप निरीक्षक रामसिंह यादव, लालजी पाल, चौकी प्रभारी सीयर देवेन्द्रनाथ दुबे, गुलाम अनवर, सोहराब अहमद, सारिक, मुफ्ती मुनीर, मौलाना खुर्शेद, कारी महमूद, परवेज हमजा, हाजी तौहीद अहमद लारी, खालिद जहीर, अब्दुल रहमान, इकलाख अहमद, इमरोज रसीद, मुख्तार, प्रशांत कुमार जायसवाल ‘‘मन्टू‘‘, पवन कुमार मित्तल, नदीम, सतीश गुप्ता, उस्मानुल हसन, अब्दुल रहमान, मुख्तार आदि मौजूद रहे।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा