पीएम की अपील के बाद बढ़ा गमछे का क्रेज, पूर्व पीएम की जयंती पर 1000 स्वास्थ्य व सफाईकर्मियों को दिया जायेगा गमछा
पूर्व पीएम चंद्रशेखर की जयंती पर स्वास्थ्य व सफाईकर्मियों को दिया जाएगा गमछा
जनसंदेश न्यूज़
बलिया। पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की जयंती के अवसर पर 17 अप्रैल को समस्त नगरपालिका और नगर पंचायत के सफाईकर्मियों और स्वास्थ्य कर्मियों को गमछा वितरित किया जाएगा। युवा भारती ट्रस्ट, नई दिल्ली के सचिव और पूर्व पीएम चंद्रशेखर के राजनीतिक सलाहकार रहे एचएन शर्मा ने जिला प्रशासन को एक हजार गमछा दिया है, जिसे बुधवार को पत्रकार अजय कुमार उपाध्याय ने जिलाधिकारी से मिलकर सुपुर्द किया।
गौरतलब है कि 17 अप्रैल को पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर का जन्मदिन है। कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए इस अवसर पर तय हुआ है कि किसी प्रकार के समारोह का आयोजन नहीं होगा। इसकी जगह पर कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ रहे लोगों का सहयोग किया जाएगा। इसी क्रम में एचएन शर्मा ने एक हजार गमछा जिला प्रशासन को उपलब्ध कराया है। 17 अप्रैल को सभी नगरपालिका और नगर पंचायत में स्वास्थ्य और सफाईकर्मियों के बीच इसे वितरित किया जाएगा।
आपकों बता दें कि कुछ दिन पूर्व ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यूपी और बिहार वालों के लिए मॉस्क के रूप में गमछे का प्रयोग करने की सलाह दी गई थी। यहीं नहीं पीएम सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में तथा 14 अप्रैल को राष्ट्र के नाम संबोधन के दौरान भी मुंह पर गमछा लगाया हुआ था। जिसके बाद से ही पूरे भारत में गमछा टेªंड कर रहा है। वैसे देखा जाये तो राजनीति में गमछे का प्रचलन काफी पुराना है, नेता से लेकर कार्यकर्ता तक चुनाव प्रचार के दौरान गमछे का प्रयोग करते रहत है। लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण काल में पीएम की अपील के बाद गमछे का एक नया ही ट्रेड चल पड़ा है।