पालघर में साधुओं पर हुई हिंसा को सपा नेता ने बताया लोगों के इस कार्य का दुष्परिणाम


लोगों में खत्म हो रहे कानून के भय के कारण बढ़ रही है मॉब लिचिंग जैसी घटनाएं-अंजनी सिंह

जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। पूर्व सैनिक एवं समाजवादी पार्टी के नेता अंजनी सिंह ने देश की वर्तमान राजनीति पर दुख व्यक्त करते हुए इसे भारतीय भविष्य से एक खतरा बताया। उन्होंने देश में तुच्छ मानसिकता वाली ओछी राजनीति एवं उसके दुष्परिणाम स्वरूप निर्भीक होकर लोगों द्वारा सोशल प्लेटफार्म से किए जा रहे शाब्दिक हिंसा व समाज में हत्या, बलात्कार, पत्थरबाजी भीड़ के साथ मॉब लिचिंग जैसी हिंसा पर आक्रोश व्यक्त करते हुए खत्म हो रहे कानून के भय को भारत के दूरगामी भविष्य के लिऐ बहुत बड़ा खतरा बताया। 
उन्होंने कोरोना जंग में सहयोगियों के संग एवं देश में गैर भाजपा शासित राज्यों में ज्यादातर हो रहे अमानवीय अपराधों की कड़ी निंदा करते हुवे अंजनी सिंह ने कहा कि महाराष्ट्र पालघर में साधुओं की हत्या हो व अखलाक, पहलू खान, तबरेज अंसारी एवं इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की हत्या हो ये सभी हत्याएं किसी कि जाति एवं किसी के धर्म के खिलाफ तेजी से हो रहे अशोभनीय, असहनीय शब्द वार टीका टिप्पणियों का ही परिणाम है।
कहा कि विदेशी ताकतें भी हम देश वासियों के कमजोरियों का गलत फायदा उठाने में पीछे नहीं हैं। लोगों कि भावनाओं को भड़का कर राष्ट्र के भीतर शांती औऱ सुशासन कि उम्मीद रखना बेमानी है, ऐसी घटनाओं के पीछे सोशल प्लेटफार्म व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्वीटर, टीवी समाचार चैनलों पर समाचार परोसने के तौर तरीकों टीवी पर दिखाए जाने वाले डिबेट कार्यक्रम में मौजूद नेताओं द्वारा अशोभनीय प्रदर्शन तथा राजनैतिक दलों के जिम्मेवार नेताओं के उल्टे पुल्टे गैर जिम्मेदाराना बयानों को भी जिम्मेवार माना जाना चाहिए।
कहा कि समाजवादी नेता ने भारत सरकार से यह माँग किया है कि भारत सरकार अब चुप्पी तोड़कर आगे आए। सरकार कि यह जिम्मेदारी बनती है कि दलगत हित कि भावनाओं से ऊपर उठ कर ऐसे कोई अपराधी चाहे वो किसी जाति धर्म अथवा पार्टी के हों उनके खिलाफ त्वरित निष्पक्ष जाँच कराकर उनको देश में अशांति फैलाने धार्मिक जातीय भावनाओं को भड़का कर दंगा फैलाने जैसे देश द्रोह के आरोप में कठोरतम कार्यवाही करें। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार