मध्यवर्गीय गरीब परिवारों तक मदद करने पहुंची यह संस्था
जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। लॉकडाउन में गरीबों के सामने आई विकट समस्या को देखते हुए इंडियन केयर सोशल फाउंडेशन पड़ाव-वाराणसी संस्था ने शनिवार को 20 परिवारों को 15 दिन का राशन मुहैया कराया गया। राशन पाकर गरीबों ने संस्था का आभार जताया।
संस्था की डायरेक्टर सबा खान ने बताया कि कुछ ऐसे लोग होते है जो ना मांग नहीं सकते हैं और ना बोल सकते है। इसमें इस लॉकडाउन में सबसे ज्यादा परेशानी भूख का सामना मध्यमवर्गीय परिवार के लोगों को करना पड़ रहा है। सब लोगों को आगे आना चाहिए ऐसे परिवारों की मदद करनी चाहिए। संस्था ने ऐसे ही परिवारों को चिन्हित कर उन तक राशन पहुंचाया है। जब से लॉकडाउन शुरू हुआ है। उनका कहना है कि हम सभी इंसान है और इंसानियत के नाते फर्ज है है कि लोगों की मदद करें। कोई भूखा ना रहे।