लॉकडाउन तोड़ घर पहुंचे पांच प्रवासी मजदूर, पहुंची जांच टीम तो सभी फरार, गांव में दहशत
जनसंदेश न्यूज़
घूरपुर/प्रयागराज। बुधवार की भोर में घूरपुर गांव में महाराष्ट्र से दो महिलाओं समेत 5 प्रवासी मजदूर लाकडाउन तोड़कर घर पहुंचे थे। सूचना पर ग्राम प्रधान कमला शंकर तिवारी ने घूरपुर थाने में सूचना दी और लेखपाल के साथ अपने प्रतिनिधि को बाहर से आए युवकों के घर सम्पर्क करने को भेजा। लेकिन ये सभी लेखपाल से मिलने की जगह पिछले दरवाजे से फरार हो गए। अब गांव के लोग चिंतित हैं कि कहीं इनमें से कोई कोरोना वायरस से संक्रमित हुआ तो उसका दुष्प्रभाव गांव के लोगों पर भी पड़ेगा। इस मामले को लेकर गांव के लोगों में खलबली है।
आपको को बता दें कि भारत में इस समय कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र ही है। जहां कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आये है। भारत के अन्य राज्यों की अपेक्षा यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या भी सबसे अधिक है। राज्य में संक्रमित लोगों के 2688 मामले तथा मरने वालों की संख्या 178 है।