लॉकडाउन में गरीबों को ना हो परेशानी, प्रधान की पहल पर बांटी गई राशन सामग्री


एसडीएम व डीपीआरओ ने बांटी राहत सामग्री

जनसंदेश न्यूज़
बाराचवर/गाजीपुर। स्थानीय ब्लाक मुख्यालय परिसर मे शुक्रवार के दिन स्थानीय गांव के बीस बनवासी परिवारों में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि योगेन्द्र चौहान द्वारा प्रत्येक जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री का वितरण किया गया। एसडीएम राजेश गुप्ता व डीपीआरओ अनिल कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने सोशल डिस्टेसिंग का विशेष ध्यान देते हुए परिवारों के बीच राशन वितरण किया।
एसडीएम राजेश गुप्ता ने कहा कि कोरोना वायरस एक महामारी के रूप मे पुरे विश्व मे पैर पसार चुका है।इसकी अब तक कोई दवा नही बन पायी है।इससे बचने का एक मात्र उपाय लाकडाऊन ही है। अगर आवश्यक होतो तभी बाहर निकले।
वहीं डीपीआरओ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस के इस महामारी से हम सभी को एकजुट होकर लड़ाई लड़नी है, लेकिन उसके पहले ऐसे परिवार जो लॉकडाउन के कारण प्रभावित है, उन तक राहत सामग्री की पहुंच को सुनिश्चित कराना हम सभी का कर्तव्य है। 
इस मौके पर बीडीओ सुशील कुमार सिंह, एडीओपी नवीन कुमार सिंह, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि कौशल सिंह, प्रधान राघवेन्द्र सिंह ऊर्फ लालू, दीपक सिंह, सचिव शिशिर कुमार सिंह, पंकज यादव, सुनील कुमार, जितेन्द्र कुमार, उपेन्द्र सिंह यादव, विरेन्द्र कुमार गौतम, हरेन्द्र कुमार, रंजीत चौहान, अजय सिंह, अनिल यादव, मुकेश सिंह, वकील, खण्ड प्रेरक शिवाकान्त तिवारी, महेन्द्र राम, संतोष यादव, सुरेन्द्र राम, विनोद पाल, रामनवल, सुमन कुशवाहा, सरिता, राजेश गुप्ता, रामनरायन यादव सहित समस्त ब्लाककर्मी उपस्थित रहे। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा