लॉकडाउन में बेच रहा था शराब, पुलिस ने छापेमारी कर किया गिरफ्तार
जनसंदेश न्यूज
आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक द्वारा वांछितों, अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जीयनपुर पुलिस ने एक व्यक्ति को अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जीयनपुर पुलिस ने रविवार को मुखबिर की सूचना पर वांछित अभियुक्त सतीश सोनकर पुत्र स्व.वासुदेव सोनकर निवासी समतानगर थाना जीयनपुर समतानगर से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 2 पेटी मैकडावल (24 बोतल प्रत्येक 750 एमएल) व 2 पेटी अंग्रेजी शराब 8 पीएम (48 बोतल प्रत्येक में 375 एमएल) बरामद किया। पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया।