लॉकडाउन में आनलाइन पढे़गे बीएचयू के छात्र, अन्य विकल्पों पर भी चल रहा विचार 


छात्र हित में बीएचयू ने उठाया कदम 


जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। कोरोना संक्रमण के दौर में शिक्षण कार्य को निर्बाध करने के लिए बीएचयू की ओर से विशेष पहल की गयी है। इसके तहत ऑनलाइन शिक्षा पर खास जोर दे रहा है। इसके तहत शिक्षक पठन सामग्री को बीएचयू की वेबसाइट पर अपलोड कर रहा हैं, जिसे छात्र कहीं से भी देख व पढ़ सकते हैं, और शिक्षकों के मार्गदर्शन में घर बैठे भी अपना कोर्स पूरा कर सकते हैं। अभी तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर 3 हजार से भी ज्यादा पठन सामग्री अपलोड की जा चुकी है। जिसमें वीडियो व ऑडियो लेक्चर्स, नोट्स, कोर्स से जुड़े रेफरेंस लिंक्स आदि शामिल है। ये पठन सामग्री विश्वविद्यालय की वेबसाइट new.bhu.ac.in पर उपलब्ध है। 
विश्वविद्यालय प्रशासन के समक्ष कई विकल्प हैं जिनपर लॉकडाउन की अवधि के अनुरूप छात्रों के हित में निर्णय लिया जाएगा। लॉकडाउन खुलने के उपरांत सरकार के निदेर्शाे के अनुसार विश्वविद्यालय खुलने पर विद्यार्थियों के कोर्स को जल्द से जल्द पूरा करने की कोशिश की जाएगी तथा उसके बाद सभी सेमेस्टर परीक्षाएं संचालित की जाएंगी। अंतिम वर्ष की परीक्षाओं को पहले संचालित करने को प्राथमिकता दी जाएगी क्योंकि उन्हें अपनी डिग्री पूरी कर कई जगह आवेदन करने होते हैं। इसके बाद मध्यवर्ती सेमेस्टर की परीक्षाएं होंगी जिसके उपरांत परिणाम घोषित किए जाएंगे।
एमओओडीएलई ई लर्निंग प्लेटफार्म का लिया सहारा
इसी कड़ी में एक अन्य महत्वपूर्ण पहल के तहत बीएचयू ने (एमओओडीएलई) MOODLE ई-लर्निंग प्लेटफार्म को भी लागू कर दिया है जिस पर शिक्षण सामग्री साझा करना, पढ़ना और पढ़ाना और भी आसान हो गया है।  (एमओओडीएलई) MOODLE ऑनलाइन लर्निंग मैनेजमेन्ट सिस्टम के अनूठे फीचर्स की मदद से शिक्षकों और छात्रों को एक प्रभावी व सुरक्षित शैक्षणिक वातावरण मिलता है और प्रयोगकर्ताओं को कहीं से भी किसी भी समय पढ़ाई करने की सुविधा मिलती है। (एमओओडीएलई) MOODLE पर कंटेंट शेयरिंग, डिसकशन रूम से लेकर ऑनलाइन परीक्षा की भी सुविधा है। दुनिया भर में 9 करोड़ से अधिक उपयोगकर्ताओं वाला  (एमओओडीएलई) MOODLE पठन -पाठन के लिए सबसे अधिक प्रयोग किया जाने वाला प्लेटफार्म है। शिक्षक व छात्र एचटीटीपीरू//एमओओडीएलई.बीएचयू.ईडीयू.आइएन/ (http://moodle.bhu.edu.in/) प्लेटफार्म पर जाकर इसका प्रयोग कर सकते हैं।
बढ़ा लाकडाउन तो होंगे अन्य विकल्प प्रयोग
3 मई के बाद भी लॉकडाउन  के लम्बे समय तक विस्तार होने की स्थिति में शैक्षणिक कैलेंडर को अनुक्षण रखने हेतु सभी सेमेस्टर परीक्षाएँ उपरोक्त योजनाओं के अंतर्गत ही सम्पन्न की जायेंगी तथा परिणाम घोषणा के दौरान अंतिम सेमेस्टर के परीक्षा परिणामो को घोषित करने को प्राथमिकता दी जा सकती है। मध्यवर्ती सेमेस्टर के छात्रों को अगले सेमेस्टर में अस्थायी प्रोन्नति देते हुये उनके परीक्षा परिणामों को घोषित करने पर विचार किया जा सकता है, परंतु यह लॉकडाउन  की अवधि विस्तार पर निर्भर है। विश्वविद्यालय प्रशासन के समक्ष विश्वविद्यालय में वर्किंग घंटों में इजाफा करने, 6 के बजाए सातों दिन कक्षाएं चलाने जैसे कई विकल्प हैं जिन पर विचार किया जा सकता है, लेकिन ये सिर्फ और सिर्फ इस बात पर निर्भर करता है कि लॉकडाउन कब तक चलता है।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा