लॉकडाउन के सन्नाटे में भटक कस्बे की ओर आ गये दो चीतल, कुत्ते हुए हमलवार तो ऐसे बची जान
जनसंदेश न्यूज़
सोनभद्र। लॉक डाउन की वजह से मानव तो अपने घरों में प्रवास कर रहे है, लेकिन वन्यजीव इस सन्नाटे की वजह से भटकते हुए गांव की तरफ चले आ रहे है। आज प्रातः काल ही दो चीतल प्रजाति के दो नर हिरण भटक कर एक तकिया तथा दूसरा बट गांव में पहुँच गया। जहाँ कुत्तों की नज़र सुंदर वन्य जीवों पर पड़ गई और कुत्त्ते हमलावर हो गए। जान बचाकर एक हिरन तकिया निवासी किसान शीतल मौर्य के भूसे घर में घुस गया। जहां किसान ने भूसा घर का दरवाजा बंद कर दिया। ठीक इसी तरह से कुत्तों से जान बचाने के लिए दूसरा चीतल भी बट गांव के एक किसान के भूसा घर मे घुस गया जहां किसान ने उसे बचाया।
सूचना पाकर तकिया पहुँची वन विभाग सुकृत रेंज की टीम ने आंशिक रूप से घायल चीतल को आने वाहन में लादकर बाढ़न चुआं स्थित अपने चौकी पर ले गई। पुनः दूसरे चीतल की सूचना बट से मिलने के बाद टीम ने उस चीतल को अपने वाहन से सुकृत बाढ़न चुआं कार्यालय पर लाई। किंतु उतराते समय चीतल जंगल मे भाग गया। वन कर्मियों ने बताया कि तकिया से पकड़े गए चीतल का इलाज किया गया है। शाम को पास के जंगल मे छोड़ दिया जाएगा। वन टीम में वन दरोगा स्वयंबर प्रसाद, जयप्रताप, दशरथ यादव व लाल बरत शामिल थे।