लगातार दूसरे दिन दो लोगों की रिपोर्ट आई निगेटिव, अब जनपद में सिर्फ एक पॉजीटिव
जनसंदेश न्यूज़
मीरजापुर। जिले में कोरोना को लेकर राहत भरी खबर आई है। जिले के विंध्याचल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कोरोना के दो पॉजिटिव मरीज की दो लगातार रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। मंगलवार को विंध्याचल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती भदोही जनपद निवासी एक कोरोना पॉजिटिव मरीज व चुनार के दीक्षितपुर निवासी एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की 2 मरीज की दो रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सख्त हिदायत देते हुए डिस्चार्ज कर दिया।
स्वास्थ विभाग की टीम ने मंगलवार को भदोही जनपद के गोपीगंज निवासी कोरोना मरीज तौफीक व चुनार के दीक्षितपुर निवासी कोरोना पॉजिटिव मरीज मसीउल्ला की दूसरी और तीसरी जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद विभाग की टीम ने इन्हें डिस्चार्ज कर दिया है। इसके साथ इन्हें सख्त हिदायत दिया है कि 14 दिन तक अपने घरों से न निकले।
भदोही के गोपीगंज निवासी कोरोना मरीज तौफीक जमात में शामिल हुआ था, जिसके बाद उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटीव आया था, जिसे 10 अप्रैल को भर्ती किया गया था। चुनार के दीक्षितपुर निवासी मसिउल्ला भी दिल्ली में आयोजित जमात में शामिल हुआ था। जिसे 2 अप्रैल को भर्ती था, जिसकी पहली रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अगला जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया था। जिले में अब कोरोना मरीजों की संख्या घटकर एक पहुंच गई है। विंध्याचल सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भदोही जनपद का एक व मिर्जापुर जनपद के तीन कोरोना के मरीज भर्ती थे, जिसमें से भदोही का एक व जिले के दो मरीज ठीक हो चुके है। एक कोरोना मरीज का अभी भी इलाज चल रहा है।