कोटेदारों की शिकायत पर एडीएम ने सरकारी गोदाम का किया निरीक्षण, बोरों और अनाज की तौल लिखने का दिया निर्देश


जनसंदेश न्यूज़
अतरौलिया/आजमगढ़। कोरोना वायरस संक्रमण में गरीबों को मुक्त अनाज देने की योजना की सुचिता को परखने हेतु अपर जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह ने अतरौठ व अतरौलिया सरकारी गोदाम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खाद्यान्न वितरण व्यवस्था पर संतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने बताया कि शासन की मंशा अनुरूप खाद्यान्नों का वितरण किया जा रहा है। 
निरीक्षण के दौरान कोटेदारों द्वारा आरोप लगाया जाता है कि वितरण केंद्र से पूरा अनाज नहीं मिलता। जिसपर उन्होंने आकस्मिक निरीक्षण किया। वितरण को संतोषजनक बताते हुए उन्होंने कहा कि मार्केटिंग इंस्पेक्टर द्वारा जो खाद्यान्न कोटेदारों को वितरण किया जा रहा है। उसके बोरों व अनाज दोनों की तौल लिखने का निर्देश दिए। इसकी रिपोर्ट शाम तक उप जिलाधिकारी बुढ़नपुर तक पहुंचाने का निर्देश दिए।
उन्होंने एसएमआई प्रमोद द्विवेदी को आदेशित करते हुए कहा कि गल्ला और बोरो की तौल अलग-अलग इंगित करें। जिससे वितरण में और पारदर्शिता आये। अतरौलिया वितरण केंद्र की तर्ज पर अतरैठ वितरण केंद्र  पर भी इसी तरह की व्यवस्था करने का उप जिलाधिकारी बुढ़नपुर को निर्देश दिये।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा