कोरोना संकटकाल में यूपी का लाल, केरला में कर रहा कमाल, केरल सरकार ने बनाया वेलफेयर नोडल आफिसर
जनसंदेश न्यूज़
लखनऊ। कोविड-19 के संक्रमण के कारण जहां पूरे भारत में हाहाकार मचा हुआ है। वहीं इसके संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए बेहतर प्रबंधन को लेकर केरल सरकार की जमकर सराहना हो रही है। जिसमें यूपी के एक लाल की महत्वपूर्ण भूमिका सामने आई है। उत्तर प्रदेश के जनपद प्रतापगढ़ सदर तहसील के ग्राम पारा हमीरपुर में जन्मे के0 संजय कुमार जो 2005 बैच के आईपीएस ऑफिसर हैं और वर्तमान समय में केरला प्रदेश के त्रिवेंद्रम रेंज के डीआईजी पुलिस है। इन्हें कोरोना वायरस कोविड-19 से निपटने के लिए केरल सरकार द्वारा केरल प्रदेश का वेलफेयर नोडल ऑफिसर बनाया गया है।
श्री कुमार आपदा में फंसे हुए उत्तर प्रदेश सहित संपूर्ण भारतवर्ष के विभिन्न प्रदेशों के नागरिकों एवं श्रमिकों के राहत सहायतार्थ एवं कल्याणकारी क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। महत्वपूर्ण बात यह है कि संजय कुमार हिंदी भाषी होने के कारण केरला में भारी मात्रा में फंसे हुए हिंदी भाषी राज्य, उत्तर प्रदेश बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड के लोगों से न केवल भाषाई स्तर पर बल्कि आत्मिक रूप से जुड़ कर अनवरत अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
लगभग 15 वर्षों से केरला में कार्य करने के कारण भाषा के स्तर पर हिंदी और दक्षिणी भाषा पर इनका समान अधिकार है। केरला में फंसे हुए भारत के विभिन्न प्रांतों के मजदूरों एवं अन्य नागरिकों के स्वास्थ्य राहत एवं मनोरंजन हेतु अनवरत कार्य कर रहे हैं। ऐसे व्यक्तियों के मनोरंजन हेतु इनके राहत कैम्पों में टेलीविजन, कैरम बोर्ड एवं विभिन्न प्रकार के स्पोर्ट्स के सामानों को मुहैया करा रहे हैं। श्री संजय कुमार के सहयोग से अब तक भारत वर्ष के विभिन्न प्रांतों के 396944 मजदूरों को राहत पहुंचाने, उनके मनोरंजन एवं उनके व उनके परिवार के प्रतिदिन स्वास्थ्य परीक्षण का कार्य प्रतापगढ़ के इस बेटे श्री के संजय कुमार के सहयोग से किया जा रहा है।