कोरोना के खिलाफ अभियान को पूरे शिद्दत से बढ़ा रही सीआरपीएफ 



जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। 95 बटालियन, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने कोविड-19 के विरुद्ध जारी अपने अभियान को पूरे शिद्दत के साथ मंगलवार को भी जारी रखा गया। 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कमांडेंट नरेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में रणनीति बनाकर काम आगे बढ़ाया जा रहा है। गिलट बाजार सदर तहसील के समीप की कॉलोनियां , सिगरा  चौकी, चौकी नगर निगम के इलाकों में उप कमांडेंट महेंद्र कुमार मिश्रा के निर्देशन में सैनिटाइजेशन हुआ वहीं वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी सुरेश कुमार मिश्रा के निर्देशन में विद्यापीठ चौकी, लालपुर चौकी तथा  महमूरगंज के इलाकों में रसायन छिड़काव किया गया।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा