खाकी की नाफरमानी खलासी को पड़ी भारी, युवक को पीटकर कर किया लहूलुहान, भीड़ हुई उग्र तो भागे पुलिसकर्मी 


इलाहाबाद से लेकर मंडी में दाल उतारने जा रहा था युवक

जनसंदेश न्यूज़
शाहगंज/जौनपुर। नगर के कलक्टरगंज में रविवार सुबह नौ बजे इलाहाबाद से दाल लाद मंडी में उतार रहे डीसीएम खलासी को एक पुलिसकर्मी ने पिटाई कर दी। बताते हैं कि जवान ने गाड़ी को किनारे लगाने की बात की। जिस पर खलासी ने कुछ बोल दिया। जो जवान को नागवार गुजरा। जिस पर लाठियों से पीटकर लहुलुहान कर दिया। इलाज निजी चिकित्सालय में कराया गया। 
प्रयागराज से डीसीएम लेकर आ रहे सोराब निवासी 18 वर्षीय मो शालिम पुत्र गुल मोहम्मद गल्ला मंडी में दाल उतरने के बाद गाड़ी बैक करा रहा था। इसी दौरान दो पुलिस कर्मी आये आवागमन में बाधक गाड़ी को किनारे खड़ा करने की बात करने लगे। जिस पर शालिम व सिपाही अंकुर सिंह में बहस होने लगी। जिससे आपा खोये जवान ने लाठियों की बौछार कर दी। लोग समझाते रहे लेकिन वह कुछ सुनने को तैयार नहीं हुआ। यहां तक कि जान बचाने के लिए शालिम एक दुकान में जा घुसा। बावजूद पुलिस कर्मी अंकुर सिंह दुकान के अंदर भी बेरहमी से पिटाई करता रहा। 
वहीं स्थानीय व्यापारियों को अपशब्दों से नवाजता रहा। जिससे व्यापारी व पल्लेदार आक्रोशित हो उठे। मामला बिगडता देख पुलिस कर्मी उल्टे पांव भाग निकले। फिलहाल घायल को पुलिस ने निजी चिकित्सालय में इलाज करा घर रवाना किया। वहीं मौके पर पहुचें एसआई लव कुमार शुक्ला ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझा व माफी मांग मामला शांत कराया। फिलहाल व्यापारियों ने उक्त सिपाही के विरुद्ध कार्रवाई हेतु उच्चाधिकारियों से मांग की है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा