जिले के चिन्हित हॉट स्पॉट वाले इलाकों में पहुंचे एडीजी, सुरक्षा में ना हो कोई भी चूक


जनसंदेश न्यूज़
गाजीपुर। कोविड-19 (कोरोना वायरस) के संक्रमण की रोकथाम के उद्देश्य से एडीजी जोन ब्रजभूषण ने शुक्रवार को जिले में घोषित हॉट स्पॉट स्थानों एवं कन्ट्रोल रूम का स्थलीय निरीक्षण किया। शहर के महुआबाग, बड़ापुरा में चिन्हित किये गये हॉट स्पॉटों का निरीक्षण में उन्होंने उन स्थानों पर अधिकारियों से सुरक्षा की बाबत जानकारी ली तथा लोगों से अपील किया कि वो सामाजिक दूरी बनाये रखे तथा मास्क का प्रयोग अवश्य करें। 
हॉट स्पॉट के निरीक्षण के उपरान्त कलेक्ट्रेट में बनाये गये कन्ट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कन्ट्रोल रूम में लगे अधिकारियों से कन्ट्रोल रूम पर आने वाली शिकायतों की जानकारी ली तथा शिकायतों को अपने उच्च अधिकारियों को अवगत कराते हुए समय से निस्तारण करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को मास्क लगाने तथा बराबर सेनेटाइजर का प्रयोग करने को कहा। 



उन्होंने जनपदवासियों एवं दुकानदारों को भी मास्क एंव सेनेटाइजर का प्रयोग करते हुए लॉक डाउन में घरों में बने रहने तथा अनावश्यक बाहर न निकलने की अपील भी की। मौके पर जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य, पुलिस अधीक्षक डा. ओम प्रकाश सिंह, सीडीओ श्री प्रकाश गुप्ता, एसडीएम सदर प्रभाष कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा