जसरा प्रधान संघ ने एक माह के मानदेय दो लाख बीस हजार सीएम कोविड केयर फंड में दिया
जनसंदेश न्यूज़
घूरपुर/प्रयागराज। विकासखंड जसरा प्रधान संघ अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह व महामंत्री मोहम्मद अली के नेतृत्व में 63 ग्राम प्रधानों ने पीएम केयर फंड में आर्थिक सहायता दी। प्रधानों ने अपने एक माह के मानदेय से मिलाकर दो लाख बीस हजार पांच सौ रूपये मुख्य मंत्री कोविड केयर फण्ड दान दी। गुरूवार को खंड विकास अधिकारी व सहायक विकास अधिकारी पंचायत जसरा के माध्यम से प्रधानों ने आरटीजीएस कर रसीद सौपा। प्रधानों की इस पहल की लोगो ने सराहना की।