गृहकलह से ऊबकर फंदे से झूल गया युवक, पुलिस कई बिंदुओं पर कर रही है जांच
जनसंदेश न्यूज़
अलीनगर/चंदौली। थाना क्षेत्र के परोरवा गांव में गुरुवार की देर रात गृह कलह से उबकर एक युवक फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परोरवा निवासी राजमिस्त्री चांद मोहम्मद का 21 वर्षीय पुत्र गुलजार मोटर मैकेनिक था। कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन की वजह से वह घर पर ही रह रहा था। गुरुवार को किसी बात को लेकर उसके परिवार में कुछ विवाद हुआ। इसके बाद देर शाम वह अपने कमरे में चला गया। जहां छत में लगे पंखे के हुक में अपनी बेल्ट से ही उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।
परिजनों को इसकी सूचना शुक्रवार को सुबह तब हुई जब बहुत देर तक अपने कमरे से नहीं निकला। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी अलीनगर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस बाबत जफरपुर पुलिस चौकी प्रभारी अतुल प्रजापति ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक अविवाहित था, इसलिए प्रेम प्रपंच या दूसरे कारणों की भी जांच पड़ताल की जा रही है।