गेहूं खरीद में नहीं हो रहा था सोशल डिस्टेंस का पालन, पहुंची पुलिस तो......
जनसंदेश न्यूज़
बिल्थरारोड/बलिया। बिल्थरारोड में गेहू क्रय किये जाने का कार्य आगामी 20 अप्रैल से होने जा रहा है। इसकी तैयारी शनिवार को पूर्ण कर ली गयी है। शनिवार को 35 कुंटल से ऊपर के बड़े काश्तकार 292 व लघु एवं सीमान्त कास्तकार के 61 पंजीकरण प्रपत्र जमा कराया गया। जिसकी खरीददारी आगामी 20 अप्रैल से प्रातः 9 बजे से शुरु की जायेगी। पंजीकरण प्रपत्र जमा करने को लेकर मौके पर किसानों की लम्बी लाईन लगी हुयी थी।
सूचना पाकर उभांव थाने के कोतवाल योगेन्द्र बहादुर सिंह व पुलिस चौकी प्रभारी देवेन्द्रनाथ दूबे ने भारी पुलिस बल के साथ पहुंच कर सोशल डिस्टेन्स का पालन कराते हुए शांति पूर्वक पंजीकरण प्रपत्र जमा कराया। इसके लिए 2500 खाली बोरी (पीपी बैग) आ चुका है। गेहू खरीददारी के बावत एसडीएम राजेश कुमार यादव ने गेहूं क्रय केन्द्र विपणन शाखा मण्डी परिसर, बिल्थरारोड पर पहुंच कर खरीद की तैयारी का जायजा लिया। इस मौके पर क्षेत्रीय विपणन अधिकारी अत्रिमुनि चौधरी व विपणन निरीक्षक गौरव कुमार मौजूद रहे।