गांव में फिर दिखा तेंदुआ, दहशत में गांव के लोग, कुछ दिन पहले ही एक तेंदुए को ग्रामीणों ने उतारा था मौत के घाट


वन विभाग की जाल पकड़ने में जुटी




जनसंदेश न्यूज़
कठवामोड़/गाजीपुर। नोनहरा थाना क्षेत्र में लगातार दूसरे दिन तेंदुए मिलने की खबर से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ हैं। नगवा उर्फ नवापुरा में सोमवार की रात दूसरा तेंदुआ देखा गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस एवं वन विभाग की टीम पहुंच कर खोजबीन में जुटी रहीं। 
थाना क्षेत्र के नगवा निवासी रामदरश कुशवाहा रात को प्रतिदिन की भांति अपने खेत जा रहे थे कि अचानक तेंदुए को जाते देखे। जिसके बाद वह भागते गांव आए और सभी लोगों को यह जानकारी दिया। पूरे गांव में यह सूचना आग की तरह फैल गई। सभी लोग अपने घरों में छुप गए।



ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम मंगलवार सुबह से ही गंगा नदी और बेसों नदी के किनारों जंगली झाड़ियों में तेंदुए को खोज रहे है। कई जगह तेंदुए के पैरों का निशान भी मिला था। जिसके आधार पर संतुष्ट होकर विभाग भी तेंदुए की खोजबीन में पूरी टीम के साथ लग गई। चिन्हित जगह जाल आदि बिछा कर तेंदुए को पकड़ने में लगे रहे। घटनास्थल पर थानाध्यक्ष नोनहरा बृजेश शुक्ला, डीएफओ गिरीश चंद्र त्रिपाठी भारी फोर्स और वन विभाग के टीम के साथ खोजबीन में लगे रहे।  
हालांकि बीते रविवार को ही वन विभाग की लापरवाही में सुसुण्डी गांव में तेंदुए से 3 लोग घायल हो गए। उसके बाद ग्रामीणों ने अपने बचाव में लाठी डंडे दे मारपीट मौत के घाट उतार दिया। जिसमें पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया हैं।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा