दूसरों की छोड़े सत्ता पक्ष के नेता ही उड़ा रहे है लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस की धज्जियां, सम्मान करने में भुलें.....
जनसंदेश न्यूज़
प्रयागराज। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 अप्रैल तक लॉक डाउन बढ़ाने के साथ ही लोगों से सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील कर रहे है। इसके बावजूद दूसरे की क्या कहें उन्हीं की पार्टी के कार्यकर्ता उनके अनुरोध की धज्जियां उड़ा रहे हैं। गुरूवार को नैनी के दक्षिणी लोकपुर में भाजपा यमुनापार अध्यक्ष विभव नाथ भारती और उनके टीम ने कोरोना वारियर्स के सम्मान के लिए वंदना कांवेंट स्कूल में पुलिस का सम्मान समारोह रखा गया था। जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा लॉकडाउन का खुलेआम उल्लंघन हुआ।
हैरानी की बात यह है कि सत्तापक्ष के लोग एवं लॉकडाउन का अनुपालन कराने का जिम्मा संभालने वाले इंस्पेक्टर नैनी अवन कुमार दीक्षित, अरैल चौकी इंचार्ज धीरेंद्र कुमार सिंह, सिपाही धनजंय त्रिपाठी के अलावा जिला कार्यालय प्रभारी मनोज गुप्ता, प्रवीण पटेल, भाजपा के वरिष्ठ नेता बृजेश पांडेय, क्षेत्रीय मंत्री (अल्पसंख्यक) पतविंदर सिंह, सोमेश्वर मंडल अध्यक्ष नागेश्वर निषाद, मंडल महामंत्री विमलेश शुक्ला, भाजपा के वरिष्ठ नेता मंडल मंत्री रामजी श्रीवास्तव व भाजपा वरिष्ठ नेता राज बहादुर उपस्थित थे। पुलिस व सत्ता पक्ष के लोगों द्वारा इस तरह लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाने की चर्चा दिन भर रही।