दवा लेने जा रहे व्यक्ति की पिकअप की चपेट में आने से मौत
जनसंदेश न्यूज़
फूलपुर/आजमगढ़। स्थानीय कोतवाली के सुदनीपुर पेट्रोल पम्प के पास बुधवार की सुबह पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गयी। चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भर्ती कराया गया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पवई थाना क्षेत्र के दबदबा ओरिल गांव निवासी रामकिशुन राजभर 52 वर्ष पुत्र रामजीत बाइक से फूलपुर दवा लेने जा रहा था। सुदनीपुर पेट्रोल पम्प के पास अज्ञात पिकअप की चपेट में आ गया। घटना स्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। ओरिल गांव का ही बाइक चालक दिनेश कुमार गम्भीर रुप से घायल हो गया। मृतक रामकिशुन मां बाप का इकलौता सन्तान था। उसके पास दो लड़के है। वह घर पर रहकर खेती वारी और मजदूरी करता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।