बनारस से आने-जाने वाले हर एक व्यक्ति पर रखा जा रहा पैनी नजर, हो रही सघन जांच
जनसंदेश न्यूज़
चहनियां/चंदौली। कोरोना वायरस को देखते हुए वाराणसी आने जाने वाले हर लोगों का घाट पर चेकिंग व स्कैनिंग किया जा रहा है। बलुआ थानाध्यक्ष संजय सिंह द्वारा क्षेत्र का भ्रमण व दोनों पुल पर निगरानी किया जा रहा है।
चन्दौली जनपद से सटे बलुआ घाट से वाराणसी जाने-आने व तीरगांवा सैदपुर घाट से जाने वाले गाजीपुर आजमगढ़, जौनपुर आदि जनपदों में कोरोना के मरीज है। बार्डर पर होने के बाद भी चन्दौली जिला कोरोना से अछूता है। इन जनपदों से आने जाने वाले लोगो का बारीकी से चेकिंग व स्नैकिंग बलुआ थानाध्यक्ष द्वारा डॉ0 अजय कुमार सिंह के सहयोग से किया जा रहा है।
क्षेत्र की निगरानी के साथ-साथ दोनों पुलों पर कई चक्कर लगाकर निगरानी किया जा रहा है। बलुआ थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि हाईकमान के निर्देश पर दोनों पुलों पर जांच किया जा रहा है। बिना वजह अगर घूमता पाया गया तो कड़ी कार्यवाही की जायेगी।