अन्य राज्यों से आने वाले प्रवासियों को क्वांरटाइन करने के लिए चयनित हुए विद्यालय, एसडीएम ने किया निरीक्षण
चयनित विद्यालयों को अस्थाई आश्रय केंद्र में किया परिवर्तित, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
जनसंदेश न्यूज
भदोही। प्रदेश सरकार द्वारा लॉकडाउन में दूसरे प्रांतों में फंसे लोगों को प्रदेश में वापस बुलाने के ऐलान पर स्थानीय प्रशासन भी सक्रिय हो गया है। सोमवार को एसडीएम आशीष कुमार मिश्रा व तहसीलदार बीडी गुप्ता ने तहसील क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में भ्रमण कर व्यवस्थाओं को परखा।
इस दौरान तहसील क्षेत्र के पांच विद्यालयों को चयनित किया गया। जिसे अस्थाई आश्रय केंद्र में परिवर्तित किया जा रहा है। जिसमें रहने के लिए सभी सविधाएँ उपलब्ध हैं। भदोही ब्लाक क्षेत्र में तीन व सुरियावां ब्लाक के दो विद्यालयों को केंद्र बनाया जा रहा है। एसडीएम ने केंद्रों के जिम्मेदारों को साफ सफाई कराने के साथ अन्य आवश्यक व्यवस्था करने के लिए निर्देशित कर दिया है। एसडीएम ने बताया कि डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय, आश्रम पद्धति विद्यालय (रयां), आईटीआई पिपरिस (बरखंडी) सेवा सदन मोढ़ व अनुश्री डिग्री कालेज सुरियावां में अस्थाई आश्रय केंद्र बनाया गया है।
कहा कि बाहर से आने वाले परदेसियों को मेडिकल जांच के बाद अलग-अलग केंद्रों पर ठहराया जाएगा। प्रदेश सरकार की पहल पर विभिन्न प्रांतों में फंसे परदेसियों की वापसी होने लगी है। दूसरे प्रांत से आने वाले जनपदवासियों को अस्थाई आश्रय स्थलों पर रोक कर क्वारंटाइन किया जाना है। मेडिकल परीक्षण व क्वारंटाइन के बाद ही उन्हें अपने घरों को जाने की इजाजत दी जायेगी।