400 जरूरतमंदों को प्रधानसंघ अध्यक्ष ने बांटी खाद्य सामग्री, बोले, सभी रखे अपना ख्याल
जनसंदेश न्यूज़
घूरपुर/प्रयागराज। कोरोना जैसी महामारी फैलने के बाद दिहाड़ी मजदूरांे व गरीबों को खाने आदि के लाले पड़ गए है। जहां सरकार राशन कोटे के माध्यम से लोगों को मुहैया करा रही है तो वही समाज सेवी भी मदद करने में पीछे नही है। जसरा प्रधान संघ अध्यक्ष व अधिवक्ता प्रवीण कुमार सिंह यादव प्रधान ग्राम सभा बीकर ने चार सौ गरीब व असहाय परिवार वालों को निशुल्क खाद्य सामग्री वितरण कर जरूरतमंदों की मदद की गई।
इस दौरान प्रधानसंघ अध्यक्ष ने लोगों से अपील किया कि सभी लोग लॉकडाउन तक अपने घरों में रहते हुए सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें। इसके साथ साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखे। प्रधानसंघ अध्यक्ष के इस कार्य की ग्रामीणों ने खूब सराहना की। इस मौके पर सुशील कुमार यादव उर्फ कोतवाल, डॉ. लालमणि, शीतला प्रसाद, दलजीत यादव, अतुल यादव, प्रमोद, रमेश, भोला निषाद, साहब लाल निषाद, प्रभु निषाद बीडीसी आदि लोग मौजूद रहे।