सुबह हनुमान मंदिर पहुंचे पुजारी मंदिर का दृश्य देख रह गए अचंभित, पूरे गांव में मचा शोर
चोरों ने हनुमान मंदिर से पीतल के पांच घंटे चुराए
जनसंदेश न्यूज़
केराकत/जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के भौरां गांव में स्थित हनुमान जी मंदिर में बीती रात चोरी हो गई। चोर मंदिर के बाउंड्री पर लगा ताला तोड़कर भीतर घुस गए और मंदिर में टंगे पीतल के पांच किलो ग्राम के दो और दो किलो ग्राम एक और एक किलोग्राम के दो घंटे चुरा ले गए।
सबेरे पुजारी बृज श्याम सिंह जब मंदिर पहुंचे तो चोरी की जानकारी हुई। सूचना मिलते ही गांव की ग्राम प्रधान रम्भा देवी के प्रतिनिधि पप्पू सोनकर, विनोद सिंह, कन्हैया सिंह, सुरेश सिंह, उमेश सिंह, पंकज सिंह समेत अनेक मौके पर पहुंच गए। नागरिकों ने डायल 112 को सूचना देने के साथ ही कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी। पुजारी बृजश्याम सिंह ने बताया कि इसके पहले भी मंदिर में चोरी हुई थी। लेकिन चोरों का पता नहीं चल पाया।