शहाबगंज में शिक्षकों के समग्र उन्नति और योग्यता निखारने वाले निष्ठा का द्वितीय बैच प्रारंभ
जनसंदेश न्यूज़
शहाबंगज/चंदौली। स्थानीय ब्लॉक संसाधन केंद्र स्थित सभागार में बुधवार को पांच दिवसीय निष्ठा प्रशिक्षण के द्वितीय बैच का प्रारम्भ डायट प्रवक्ता जयंत कुमार सिंह द्वारा फीता काटकर व मां सरस्वती के तैलीय चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। प्रधानाध्यापक रामस्वरूप यादव ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत की बेहतरीन प्रस्तुति की।
इस दौरान डायट प्रवक्ता जयंत कुमार सिंह ने कहा कि निष्ठा प्रशिक्षण शिक्षकों के समग्र उन्नति और योग्यता निखारने वाला प्रशिक्षण है। आगे कहा कि निष्ठा प्रशिक्षण से शिक्षकों का शैक्षणिक कार्य में समग्र उन्नति होगा तथा अध्यापकों को बदलते समय व बच्चों के सोच में हो रहे बदलाव को ध्यान में रखते हुए उन्हें पांच दिनों के प्रशिक्षण में नए-नए गुर सीखाए जाएंगे। ताकि शिक्षक बच्चों की रुचि के अनुसार खेल-खले में पढ़ाई को आनंददायक बनाकर पढ़ा सकें।
इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद यादव ने कहा कि निष्ठा प्रशिक्षण शिक्षकों को पूरी तरह से योग्य बनाने का प्रशिक्षण है। इसमें सभी अध्यापकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। इस दौरान मुख्य रूप से समद अली, अच्युतानंद त्रिपाठी, बृजेश सिंह, केशरी नंदन जायसवाल, नीता कुमारी, अजय सिंह, प्रदीप कुमार, प्रमोद कुमार, अमर बहादुर, अमीत सिंह, कंचन रानी, बबीता कुमारी, औसाफ, उर्मिला देवी, सरिता देवी, बंदना सिंह आदि उपस्थित थीं।