संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप
जनसंदेश न्यूज़
प्रयागराज। इलाकाई थाना मेजा क्षेत्र के रामनगर कस्बे में सोमवार भोर में महिला की मौत होने पर मृतका के बच्चों सहित मौके पर पहुंचे परिजनों ने हत्या करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में पति सहित परिजनों के खिलाफ तहरीर दी। इलाकाई पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेेेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामनगर निवासी धीरज कुमार केसरवानी की पत्नी बुलबुल उर्फ पुष्पा केसरवानी (26) की रविवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौत की सूचना पर मायकेवाले मौके पर पहुंच हत्या किये जाने का आरोप लगाया। मृतका के दो बच्चे कान्हा (4) व शीतल ढ़ाई वर्ष हैं। मृतका के पिता कृष्ण गोपाल निवासी भारतगंज, माण्डा, प्रयागराज के अनुसार छह वर्ष पूर्व 20 फरवरी 2014 को बुलबुल और धीरज की शादी हुई थी।
मृतका के परिजनों का आरोप है कि रविवार शाम को किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच लड़ाई हुई थी। देर रात बुलबुल की गला दबाकर हत्या कर दी गई। पति सहित ससुरालियों का कहना है कि हार्ट अटैक से मौत हुई है। फिलहाल सूचना पर इलाकाई पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिसकर्मियों के सामने ही स्थानीय भाजपा नेता शंकर लाल केसरवानी ने दोनों पक्षों के बीच समझा-बुझाकर सुलह करवाने की कोशिश की। घंटों की कोशिशों के बाद आखिरकार मायके वालों ने हत्या करने की तहरीर दिया। पुलिस शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी।